हापुड़ की मशहूर यूट्यूबर वंशिका ने तो अपनी मां को ही पीट दिया! फिर घरवालों ने सुनाई इसकी हैरान कर देने वाली कहानी
Hapur News: हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि मकान हड़पने के लिए वंशिका ने अपने मां-बाप के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है.
ADVERTISEMENT

Youtuber Vanshika
Hapur Crime News: हापुड़ की रहने वाली वंशिका नामक यूट्यूबर वंशिका विवादों के घेरे में आ गई है. 17 साल की वंशिका पर और किसी ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि मकान हड़पने के लिए वंशिका ने अपने मां-बाप के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है. वंशिका का मां को गालियां देते हुए पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पीड़ित मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.









