भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के अपनी फिल्म और गानों के लिए जानें जाते हैं. लेकिन इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर में खेसारी लाल यादव अपनी गाड़ियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर में खेसारी के साथ उनकी पत्नी भी दिख रही हैं. इस तस्वीर में खेसारी की कार और बाइक कलेक्शन देखकर हर कोई हैरान है.साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि एक्टर के पास कौन-कौन सी गाड़िया हैं.
ADVERTISEMENT
खेसारी का कार कलेक्शन
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह अपनी बुलेट पर हाथ रखकर खड़े हुए हैं. इसके साथ स्कूटी और दूसरी बाइक्स भी खड़ी हैं. वहीं अलग-अलग तरह की लग्जरी कारें भी पीछे दिखाई दे रही हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव के पास लैंड रोवर डिफेंडर जैसी लग्जरी कार है. इस डिफेंडर की कीमत 2.30 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास एक फॉर्च्यूनर है जिसकी कीमत करीब 30 लाख है. इसके साथ ही खेसारी के पास एक टोयोटा भी मौजूद है. खेसारी की ये तस्नीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
कौन हैं खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी के बड़े एक्टर्स के बीच होती है. खेसारी ने अपने अब तक के करियर में 70 से ज्यादा फिल्में की हैं. फिल्मों के अलावा वह एक अच्छे सिंगर और डांसर भी हैं. खेसारी के गानों पर मिलियन में व्यूज आते हैं. लोग उनके गाने के रिलीज होने का इंतजार करते हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: धनश्री वर्मा को साड़ी और बिंदी में देखना चाहते हैं पवन सिंह, एक्टर की बातें सुनकर शरमाईं एक्ट्रेस
ADVERTISEMENT
