Khesari Lal yadav VS Ravi Kishan: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच की अदावत कोई नई बात नहीं है. लेकिन अब इस विवाद में मेगा स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की एंट्री ने मामले को और गर्मा दिया है. बीते दिन गोरखपुर महोत्सव के दौरान रवि किशन ने खेसारी के व्यवहार का मजाक उड़ाया उड़ाया जिसका जवाब अब खेसारी ने अपने खास अंदाज में दिया है. खेसारी लाल यादव ने रवि किशन को लेकर कहा है कि आप मेरे बाप मत बनिए और सिर्फ उतना ही बोलिए जितना बर्दाश्त किया जा सके.
ADVERTISEMENT
क्या है खेसारी की नाराजगी की वजह
यह पूरा मामला गोरखपुर महोत्सव से शुरू हुआ जहां रवि किशन और पवन सिंह एक साथ मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान रवि किशन ने खेसारी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि 'कुछ लोग समय के साथ अपना रंग बदल लेते हैं. जब इंडस्ट्री में नए आए थे तो झुककर दोनों पैर छूते थे. फिर धीरे-धीरे पैर से घुटने पर आ गए और अब तो घुटने से भी ऊपर... इसके आगे मैं नहीं बोलूंगा.'रवि किशन के इस चुटीले अंदाज पर बगल में खड़े पवन सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
'आप मेरा बाप बनने की कोशिश न करें'
खेसारी लाल यादव ने अपने एक हालिया कार्यक्रम में इस अपमान का करारा जवाब दिया.उन्होंने मंच से रवि किशन के उन्हीं शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कम से कम कोई भाई आपका सम्मान तो कर रहा है.खेसारी ने कहा कि 'शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका एक भाई अभी मौजूद है. आज के दौर में तो बेटे अपने बाप के पैर नहीं छूते.' इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है. इसलिए आप मेरा बाप बनने की कोशिश न करें.मैं आपका सम्मान करता हूं. इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप मेरे पिता हो गए.'खेसारी ने नसीहत देते हुए कहा कि इंसान को उतना ही बोलना चाहिए जितना दूसरा बर्दाश्त कर सके.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ये रिएक्शन
खेसारी लाल यादव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोग खेसारी के इस बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि खेसारी ने बिना अभद्रता किए और तमीज के दायरे में रहकर अपनी बात रखी. वहीं कुछ यूजर्स इसे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के बीच आपसी सम्मान की कमी के तौर पर भी देख रहे हैं.
ADVERTISEMENT









