Bhojpuri Latest Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों दिया मुखर्जी का नाम तेजी से वायरल हो रहा है. अपनी खूबसूरती, अनोखे अंदाज और शानदार डांस से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना 'रंगदार बाड़ा' सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब दिया मुखर्जी का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हो जाए.
ADVERTISEMENT
कौन हैं दिया मुखर्जी
दिया मुखर्जी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखते ही दिया ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. बता दें कि दिया 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' के साथ जुड़ी हैं. यहां उन्हें एक के बाद एक हिट प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिल रहा है.
दिया का कॉन्फिडेंस और स्टाइल उनकी पहचान बन चुका है. दिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर दिया के फॉलोवर्स बन चुके हैं. दिया के हर पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ करते हैं.
ये भी पढ़ें : आम्रपाली की बड़ी-बड़ी आंखों में मोटे-मोटे आंसू, विदेशी लड़की के बगल में खड़े निरहुआ भी उदास! दोनों की नई केमिस्ट्री गजब वायरल
नया गाना हो रहा वायरल
दिया का लेटेस्ट सॉन्ग 'रंगदार बाड़ा' उनके अब तक के सबसे चर्चित परफॉर्मेंस में से एक है. इस गाने में दिया मुखर्जी और स्नेहा बकली ने ट्रेडिशनल घाघरा-चोली में जबरदस्त डांस किया है. गाने की एनर्जी और दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस गाने को रजनींद्र सिंह ने अपनी आवाज दी है. जबकि इसका म्यूजिक विक्की वॉक्स ने तैयार किया है.
देसी बीट्स और मॉडर्न टच का मेल इस गाने को हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बनाता है. यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं, और यह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है. दिया ने इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव है. 'रंगदार बाड़ा' में मैंने और स्नेहा ने खूब मस्ती की और फैंस का प्यार देखकर दिल खुश हो जाता है.'
दिया मुखर्जी का भोजपुरी इंडस्ट्री में सफर अभी शुरुआती दौर में है. लेकिन उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. उनके डांस, एक्टिंग और खूबसूरती की तारीफ हर तरफ हो रही है. अगर वह इसी तरह मेहनत और टैलेंट के साथ आगे बढ़ती रहीं, तो जल्द ही वह भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में अपनी जगह पक्की कर लेंगी.
(इस खबर को Tak वेबसाइट्स के साथ इंटर्नशिप कर रहे उत्पल कुमार ने संपादित किया है.)
ADVERTISEMENT
