नेहा सिंह राठौर के फरार होने का क्लेम वायरल! पर ये तो कैमरे पर आईं और बोलीं चलिए मेरे साथ गोल्फ सिटी में मेरा घर देख लीजिए

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को लेकर चर्चा चल रही है कि वह फरार चल रही हैं. लेकिन अब नेहा सिंह राठौर ने अपने फरार होने वाले दावे को लेकर खुद कैमरे के सामने आकर बात की है. उन्होंने ऐसे किसी भी दावे को गलत और झूठा बताया है.

Neha Rathore

यूपी तक

27 Nov 2025 (अपडेटेड: 27 Nov 2025, 12:54 PM)

follow google news

भोजपुरी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अपने गाने के साथ साथ विवादित बयान को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते कुछ वक्त से नेहा सिंह राठौर पहलगाम हमले को लेकर गाए हुए अपने विवादित गीत को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन अभी भी नेहा सिंह की ये मुश्किलें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले नेहा सिंह राठौर के पोस्ट को लेकर शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह ने उनपर आरोप लगाया था. अभय प्रताप के आरोप के मुताबिक नेहा सिंह का पोस्ट सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अशांति फैलाने की नीयत से की गई थीं. इस एफआईआर को रद्द कराने के लिए नेहा सिंह राठौर सर्वोच्च न्यायालय पहुंची थीं. लेकिन कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि FIR की जांच में दखल देना उचित नहीं है. इस बीच चर्चा चली कि नेहा सिंह राठौर फरार चल रही हैं. ये चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब सोमवार को वाराणसी पुलिस उनके लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के फ्लैट पर पहुंची. लेकिन वह वहां नहीं मिलीं. ऐसे में खबर आई कि पुलिस ने फ्लैट के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया . लेकिन अब नेहा सिंह राठौर ने अपने फरार होने वाले दावे को लेकर खुद कैमरे के सामने आकर बात की है. उन्होंने ऐसे किसी भी दावे को गलत और झूठा बताया है.

यह भी पढ़ें...

कैमरे के सामने आकर नेहा सिंह राठौर ने ये सब कह दिया

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद नेहा सिंह ने एक गाना रिलीज किया था. इसमें गीत में नेहा सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कई सवाल पूछे थे. इस गीत को लेकर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि ये गीत नहीं मेरा एक स्टेटमेंट था. नेहा सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले में बहुत सारे लोग मारे गए थे. ऐसे में मैंने पीएम मोदी को टैग करके एक्स पर सवाल पूछ लिया कि इतने सारे सैलानियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. इसके बाद मेरे खिलाफ जगह-जगह पर शिकायत दर्ज की गई. उन्होंने आगे बताया कि एक हजरतगंज थाने में भी एफआईआर दर्ज थी जिसे लेकर अभी अफवा उड़ाया जा रहा है कि मैं फरार हूं. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि मैं कहीं फरार नहीं हूं. मैं यहीं लखनऊ में ही हूं. उन्होंने कहा कि मुझे हजरतगंज और लंका थाने की तरफ से अब तक कोई नोटिस मुझे मिला नहीं है. वहीं नोटिस चस्पा करने वाली बात पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि कैमरा खोलकर चलिए मेरे घर पर...मैं यहीं गोल्फ सिटी में ही रहती हूं और जाकर देख लीजिए कि वहां कोई नोटिस है या नहीं.'

पीएम मोदी को जनरल डायर कहने वाले विवादित गीत के बाद वाराणसी में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ 500 से ज्यादा शिकायतें दी गईं हैं जिनमें सिर्फ लंका थाने में 318 शिकायतें पहुंचीं. वाराणसी पुलिस और लखनऊ पुलिस उनके बयान के लिए लगातार संपर्क कर रही है.

    follow whatsapp