काराकाट से चुनाव लड़ रहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति को परेशान कर रही पुलिस? वीडियो शेयर कर लगाए ये 3 बड़े आरोप

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने आधी रात को पुलिस प्रशासन पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ज्योति ने उनका नामांकन रद्द कराने की साजिश का भी आरोप लगाया है.

Jyoti Singh

यूपी तक

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 01:51 PM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव में आज यानी मंगलवार को 122 सीटों पर वोटिंग जारी है.  भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति भी काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. इस बीच ज्योति ने आधी रात को पुलिस प्रशासन पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ज्योति ने उनका नामांकन रद्द कराने की साजिश का भी आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए ज्योति सिंह ने दावा किया है कि उन्हें चार घंटे से अधिक समय से तंग किया जा रहा है. जबकि मौके पर कोई भी महिला कांस्टेबल मौजूद नहीं थी. 

यह भी पढ़ें...

वीडियो में ज्योति सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि 'चार घंटे से हमको डिस्टर्ब कर रहे हैं और एक भी महिला कांस्टेबल यहां पे नहीं है. इस दौरान उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस बल उनका नॉमिनेशन रद्द कराने के पीछे पड़े हैं और इसी उद्देश्य से उन्हें देर रात परेशान किया जा रहा है. ज्योति सिंह ने खुद को एक बेबस महिला बताते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी होने के कारण उन्हें आधी रात को पुलिस द्वारा तंग किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एक पुलिसकर्मी से कहा कि आप मेरे होटल मैनेजर को परेशान कर रहे हैं. आप सारे रूम किस बेसिस पे चेक कर रहे हैं.'

काराकाट सीट पर किसके बीच टक्कर?

इस सीट पर जदयू की ओर से महाबली सिंह के सामने CPI-ML के डॉ. अरुण कुमार चुनावी मैदान में थे. माना जा रहा था कि इस सीट पर इन दोनों के बीच ही मुकाबला होने वाला है. लेकिन पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय पर्चा भर त्रिकोणीय मुकाबला कर दिया है. कहा जा रहा है कि ज्योति सिंह के पास महिलाओं का सहानुभूति वाला वोट बैंक है.

ये भी पढ़ें: सस्ता नशा करता हूं,खून तो नहीं चूसता...पवन सिंह पर खेसारी लाल यादव खूब भड़के और पावरस्टार को ये सब सुना दिया

 

    follow whatsapp