सस्ता नशा करता हूं,खून तो नहीं चूसता...पवन सिंह पर खेसारी लाल यादव खूब भड़के और पावरस्टार को ये सब सुना दिया
बिहार विधानसभा को लेकर भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों एक्टर एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

बिहार विधानसभा को लेकर भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों एक्टर एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. खेसारी ने हाल ही में अपनी पत्नी को लेकर ये बयान दिया था कि वह अपनी पत्नी की एक बहन की तरह रक्षा करते हैं. लेकिन खेसारी लाल यादव का ये बयान उनके लिए ही भारी पड़ गया. पावर स्टार पवन सिंह ने हाल ही में खेसारी लाल यादव पर हमला करते हुए कह दिया कि वह सस्ता नशा करते हैं. पवन सिंह के ऐसा कहने पर खेसारी भी कहां चुप रहने वाले थे. खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को जवाब देते हुए उन्हें दलबदलू बता दिया.
खेसारी ने पवन सिंह पर बोला हमला
हमारे सहयोगी चैनल 'आजतक' से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर जमकर भड़ास निकाली. पवन सिंह की 'सस्ता नशा' वाली टिप्पणी पर खेसारी ने कहा कि 'मैं सस्ता नशा करता हूं, गरीब हूं ना यार. बीड़ी पीता हूं. लेकिन लोगों का खून तो नहीं चूसता ना.' उन्होंने आगे कहा कि पवन सिंह जिस तरह से व्यक्तिगत होकर 'बहन-बीवी' पर चले गए हैं, उससे उनके संस्कारों पर सवाल उठता है. खेसारी ने आगे कहा कि पवन सिंह मुझे छोटा भाई कहते थे, मैं इनसे थोड़ा दूर क्या गया, दूसरी पार्टी में चला गया, तो खराब हो गया. मैं पहले तो इनका लक्ष्मण था.'
खेसारी ने पवन सिंह को 'दलबदलू' बताते हुए कहा कि 'यही आदमी जो हमारे बड़े भाई हैं पवन सिंह, इन्होंने अपने निर्दलीय चुनाव में मोदी सरकार के कार्यकाल को हमेशा गलत ठहराया. लेकिन अब जब इधर आ रहे हैं तो कहते हैं रोड अच्छा है, ये अच्छा है. खाक अच्छा है.' खेसारी ने पूछा कि जो व्यक्ति पहले प्रधानमंत्री की बुराई करता था.अब अचानक उसमें इतना बदलाव कैसे आ गया. खेसारी ने कहा कि वह पिछले 15 साल में आरजेड़ी को छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी में नहीं गए. उन्होंने कहा कि अगर वह कहीं गए भी हैं तो सिर्फ मनोज तिवारी और पवन सिंह के प्रचार के लिए गए हैं. क्योंकि वह उन सबसे प्यार करते हैं. लेकिन वो लोग जिस तरह की भाषा का प्रयोग मेरे खिलाफ कर रहे हैं वह मेरे समझने की क्षमता से बाहर की है.
यह भी पढ़ें...
'पत्नी की बहन की तरह' वाले बयान पर दी सफाई
खेसारी ने साफ किया कि उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में दिए गए बयान में सिर्फ इतना कहा था कि 'मैं मेरी बीवी का मार्केट में बहन की तरह ख्याल रखता हूं. क्योंकि वो बाहर है.वहां उससे चुम्मा चाटी नहीं कर सकता.' उन्होंने आरोप लगाया कि उनके इस सामान्य बयान को पवन सिंह और उनके समर्थक नचनिया, अधर्मी और सनातन विरोधी जैसी असभ्य भाषा से पेश कर रहे हैं. खेसारी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अगर मंदिर बनाओ लेकिन कॉलेज भी बनाओ. पढ़ने के लिए क्या ट्रंप को वोट देने जाएंगे. बस बयान पर बयान दिए जा रहे हैं कि खेसारी ऐसा है वैसा है.'
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के बीच बढ़ी खेसारी लाल यादव की टेंशन, एक्टर के घर पर बुलडोजर चलने की हो रही तैयारी?











