भोजपुरी की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. हाल ही में आम्रपाली ने सिद्धार्थ कनन के साथ पॉडकास्ट में अपने करियर, क्रश और इंडस्ट्री को लेकर बातचीत की है. इस दौरान आम्रपाली ने बताया कि उन्हें टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब पर क्रश था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें शोएब से शाहरुख खान वाली वाइब आती थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत 'पलकों की छांव' टीवी सीरियल्स से की थी. इस शो में आम्रपाली के साथ शोएब भी थे. आम्रपाली ने कहा कि शोएब हर चीज में परफेक्ट हैं फिर चाहे रील हो या रियल लाइफ. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आम्रपाली ने बताया कि 'शोएब बहुत मेहनती थे. शोएब भोपाल से मुंबई आए थे. उनके अंदर काम को लेकर जुनून था.वो अपने काम को शिद्दत से करते थे फिर चाहे आंधी आए या तूफान वह सेट पर हमेशा 15 मिनट पहले ही पहुंच जाते थे.
इस दौरान आम्रपाली ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता भी शोएब को पसंद करते थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें शोएब पर क्रश था. आम्रपाली शूटिंग के दौरान शोएब को चिढ़ाया करती थीं. वहीं जब आम्रपाली से शोएब की पत्नी दीपिका के इंडस्ट्री में शादी के बाद काम ना करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह दीपिका को पर्सनली नहीं जानती हैं. लेकिन दीपिका को देखकर उन्हें ऐसा लगता है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और अगर वो खुश हैं तो यही खुशी मैटर करती है.
आम्रपाली दुबे ने बताया कि उनकी शोएब से मुलाकात हाल ही में एक फिल्म प्रोमोशन के दौरान हुई थी. उन्होंने बताया कि वह 11 साल बाद शोएब से मिली थीं. लेकिन मिलकर ऐसा नहीं लगा कि दोनों इतने सालों बाद मिल रहे हों.आम्रपाली ने शोएब संग इस मुलाकात को यादगार बताया.
ये भी पढ़ें: आम्रपाली संग रोमांस कर रहे खेसारी के गाने 'टूट जाई पलंग' ने तोड़ डाला व्यूज का रिकॉर्ड, 700 मिलियन हुआ पार
ADVERTISEMENT
