ए राजा हमके बनारस घुमाई दा... अपने बालम से लड़की की इस प्यारी मनुहार पर भोजपुरी समाज फिदा

भोजपुरी का सुपरहिट गाना 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दा' के रील आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ये गाना भोजपुरिया स्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और खूश्बू तिवारी ने गाया है.

Nirahua superhit song

दीक्षा सिंह

• 04:34 PM • 04 Sep 2025

follow google news

भोजपुरी का सुपरहिट गाना 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दा' के रील आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ये गाना भोजपुरिया स्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और खूश्बू तिवारी ने गाया है. अभी तक इस गाने को 274 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव के हैं. 

यह भी पढ़ें...

निरहुआ का यह गाना भोजपुरी वीडियो पर रिलीज किया गया है. इस गाने में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने खुशबू राज के साथ अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है. इस शानदार गाने के लिरिक्स प्यारे लाल कवि ने लिखें हैं. निरहुआ के चाहने वाले टकटकी लगाए उनके नए गानों का इंतजार करते नजर आते हैं.लेकिन इंटरनेट की दुनिया में निरहुआ के पुराने गाने भी धमाल मचाते दिखते हैं. 

बता दें कि दिनेश लाल यादव ने अपने अबतक के करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं. अगर निरहुआ के 10 बेस्ट गानों की लिस्ट देखें तो 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दा'टॉप 5 में मिल जाएगा. ए राजा हमके बनारस घुमाई दा के अलावा भी निरहुआ के कई ऐसे गाने हैं जो आज भी खूब सुने जाते हैं. दिनेश लाल यादव साल 2003 में अपने एल्बम निरहुआ सटल रहे के बाद फेमस हुए थे. ये गाना दिनेश लाल यादव के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और इसी के बाद से दिनेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ नाम से जाना जाने लगे. इस एल्बम के बाद निरहुआ ने एक के बाद एक हिट गाने देकर लोगों के दिलों में खासी जगह बना ली.

    follow whatsapp