निकाय चुनाव का प्रचार कर रहे थे केशव मौर्या, भरे मंच पर महिला ने घेर लिया!

Keshav Mauryra Viral Video: सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंच पर खड़े थे. लोगों को बता रहे थे कि पिछले 2017 से लेकर 2023 तक सरकार ने उत्तर प्रदेश में राम राज ला दिया.

यूपी तक

09 May 2023 (अपडेटेड: 09 May 2023, 04:02 PM)

follow google news

Keshav Mauryra Viral Video: सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंच पर खड़े थे. लोगों को बता रहे थे कि पिछले 2017 से लेकर 2023 तक सरकार ने उत्तर प्रदेश में राम राज ला दिया. केशव प्रसाद मौर्य की बातें सुनकर लोग तालियां पीट रहे थे. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उप मुख्यमंत्री भी सकपका गए. तो हुआ ये कि भीड़ में से एक महिला खड़ी हुई और केशव प्रसाद मौर्य से अन्ना जानवरों को लेकर सवाल पूछ दिया. और सिर्फ सवाल नहीं पूछा जानना चाहा कि अन्ना जानवरों को लेकर सरकार आखिर कर क्या रही है. महिला की बात सुनते ही 2 मिनट के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सन्न रह गए. किसी तरह मामला संभाला और फिर से उपलब्धि गिनाने लगे, और कहा कि सराकर इस मामले पर ठोस कदम उठा रही है.

    follow whatsapp