Amitabh Thakur : जहां असद का हुआ एनकाउंटर वहां जाकर खुद ही क्यों लेट गए अमिताभ ठाकुर?

Amitabh Thakur : जहां असद का हुआ एनकाउंटर वहां जाकर खुद ही क्यों लेट गए अमिताभ ठाकुर?

यूपी तक

• 03:30 AM • 30 Apr 2023

follow google news

असद अहमद..जिसके एनकाउंटर के बाद से अतीक के परिवार में जो मौत का तांडव शुरू हुआ वो सबने देखा..पहले असद एनकाउंटर में मारा गया..फिर अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई..फिलहाल अतीक की पत्नी फरार है लेकिन एक बार फिर से वो जगह..जहां अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ..चर्चा में है..चर्चा इसलिए क्योंकि पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर शनिवार को अचानक से झांसी पहुंच गए और सीधे जाकर लेट गए वहां जहां असद का एनकाउंटर हुआ था..उन्होनें खुद सीन को रीक्रिएट किया और मौके से कई सुबूत जुटाने की कोशिश करते नजर आए.

    follow whatsapp