Video: कभी सदन में रो पड़े थे योगी, जिस अधिकारी का था इससे संबंध उसकी हो गई चांदी

रजत सिंह

02 Sep 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:59 AM)

ये सीन शायद आपने पहले भी कभी ना कभी You Tube या सोशल मीडिया पर देखा होगा. जब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सदन में फफक-…

follow google news

ये सीन शायद आपने पहले भी कभी ना कभी You Tube या सोशल मीडिया पर देखा होगा. जब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सदन में फफक- फफक कर रो पड़े थे. अब आप सोच रहें होंगे कि इस पुराने वीडियो की आज क्यों चर्चा है? दरअसल, इस वीडियो का संबंध एक अधिकारी से जिसकी यूपी सरकार में चांदी भी हो गई है.

यह भी पढ़ें...

ये बात जनवरी 2006 की है. तब गोरखपुर में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे. उस समय यूपी में सपा की सरकार थी और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) मुख्यमंत्री थे. तब डॉक्टर हरिओम गोरखपुर में डीएम हुआ करते थे. इस दंगे के बाद सरकार की भौंहे तब के गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ पर खींच गईं. मुकदमें लिख गए, लेकिन सबसे बड़ी पहल ये हुई कि योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वे 11 दिन तब जेल में रहे.

दरअसल, एक बार फिर डॉक्टर हरिओम की चर्चा शुरू हुई है. योगी आदित्यनाथ सरकार में अफसरों को लेकर कई किस्म के बदलाव किए गए. इसमें ही एक बदलाव डॉ. हरिओम को लेकर भी किया गया है. हरिओम को अब वेलफेयर डिपॉर्टमेंट का प्रिंसिपल सेक्रटरी बनाया गया है. बताया ये जाता है कि जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आई, तब हरिओम को एक किस्म से मुख्यधारा से अलग-रखा गया, लेकिन अब उनकी वापसी मुख्यधारा में हो गई है.

बताया ये जा रहा है कि पिछले कुछ समय में डॉ. हरिओम ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर संबंधों में सुधार किया है. जब पहली बार योगी सरकार आई थी, तब 5 साल हरिओम बिल्कुल किनारे लगा दिए गए थे.

हरिओम काफी दिलचस्प आदमी है. दरअसल, वो गायक भी हैं. यूट्यूब पर आपको उनके एलबम मिल जाएंगे. सोशल मीडिया पर कविताएं मिल जाएंगी. और तो और योगी को भेंट करते किताबों वाले दृश्य भी मिल जाएंगे. हरिओम उन IAS में हैं, जो सोशल मीडिया पर भी फेमस हैं.

अवनीश अवस्थी ने याद किए वो दिन, बोले- वाइब्रेंट तरीके से रिटायर हो रहा हूं

    follow whatsapp
    Main news