ACS अवनीश अवस्थी हुए रिटायर, जानिए सीएम योगी को क्यों था इनपर सबसे ज्यादा भरोसा
उत्तर प्रदेश सरकार में सबसे ताकतवर नौकरशाह के रूप में काम कर चुके 87 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी (Awanish awasthi) 31 अगस्त यानी…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश सरकार में सबसे ताकतवर नौकरशाह के रूप में काम कर चुके 87 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी (Awanish awasthi) 31 अगस्त यानी बुधवार को रिटायर हो गए. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया. 35 साल की सर्विस में अवनीश अवस्थी का योगी सरकार में काफी बड़ा कद रहा है.









