आज क्या है वायरल: जब हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह एक हादसे…

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं.

आपको बता दें कि रामपुर में हुनर हाट आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तभी अचानक ऊपर से एक-एक करके सीलिंग टाइल उखड़कर गिरने लगीं.

हालांकि, मुख्तार अब्बास नकवी के साथ मौजूद कुछ लोगों ने सीलिंग टाइल को उनके ऊपर गिरने से रोक दिया.

घटना के बाद, सोशल मीडिया पर यूजर लिखते दिखे, ‘Rampur में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आए थे, योगी आदित्यनाथ सरकार का विकास बताने, बस इसी दौरान विकास खुद सामने आ गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीलिंग पीवीसी सीटें गिरीं’

बता दें कि रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट शुरू हो रहा है. इस कार्यक्रम में पूरे देश के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है.

आज क्या है वायरल के इस ऐपिसोड में और भी वायरल किस्से हैं, जिनको आप सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो में देख सकते हैं.

आज क्या है वायरल: देखिए, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव क्यों हुए ट्रोल?

    follow whatsapp