तो आ गया मुख्तार पर बड़ा फैसला. MP MLA कोर्ट ने कर दिया सजा का एलान. 3 दशक पुराने केस में सजा का एलान होते ही मानो लड़खड़ा गया बाहुबली. ये बाहुबली है जिसकी पूर्वांचल में बोलती थी तूती. जिसके नाम जरायम की दुनिया में जाने कितने किस्से हैं. वो अब टूट गया है 3 दशक पहले अपने किए गुनाह पर फैसला आने के बाद. मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. तो साथ ही 1 लाख का जुर्माना भी उस पर लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
