Mainpuri Hatyakand: घर के बड़े बेटे ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी, घायल मामी ने बताया…

Mainpuri Hatyakand: घर के बड़े बेटे ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी, घायल मामी ने बताया…

यूपी तक

• 04:30 AM • 25 Jun 2023

follow google news

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में गांव गोकुलपुर के सोहवीर ने अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी. आरोपी ने अपने दो भाई, भाई की पत्नी, दोस्त, जीजा समेत पांच लोगों को बेरहमी से मार डाला. वहीं पत्नी और मामी को भी जान से मारने की कोशिश की जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. हमले में घायल हुए दो लोगों का इलाज जारी है. घायल मामी ने इस हत्याकांड से जुड़ा बड़ा राज खोल दिया.

    follow whatsapp