लखीमपुर खीरी: BJP विधायक की स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की हुई मौत

लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की तेज रफ्तार…

अभिषेक वर्मा

• 05:11 AM • 18 Apr 2022

follow google news

लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक पर सवार दो लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घटना के समय गाड़ी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा सवार नहीं थे.

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के किरतपुर गांव के रहने वाले रवि और सुमित जो आपस में रिश्तेदार हैं, अपनी बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी बहराइच रोड से तेज रफ्तार में आ रही बीजेपी विधायक की स्कॉर्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

बीजेपी विधायक की काली स्कॉर्पियो और उसके ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गया है. इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखी और सुनी जा सकती है.

    follow whatsapp