Kanpur Tak: अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 13 जिलों के युवा लेंगे भाग

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले (Kanpur News) में 20 अक्टूबर यानी आज से अग्नि वीरों की भर्ती की परीक्षा शुरू होने जा रही है. अरमापुर…

रंजय सिंह

• 11:20 AM • 20 Oct 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले (Kanpur News) में 20 अक्टूबर यानी आज से अग्नि वीरों की भर्ती की परीक्षा शुरू होने जा रही है. अरमापुर में ऑर्डिनेंस के ग्राउंड पर इन छात्रों की भर्ती की परीक्षा होगी. यह भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगी, जिसमें यूपी के 13 जिलों के युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया है. इस भर्ती में लगभग लाखों की संख्या में छात्र भाग लेंगे.

पहले दिन 20 अक्टूबर को गोंडा जिले के छात्रों को भर्ती के लिए बुलाया गया है. इन युवाओं में सेना की भर्ती के लिए ऐसा जोश है कि 24 घंटे पहले से ही अरमापुर ग्राउंड के बाहर सड़क के किनारे इन्होंने डेरा जमा लिया है. इन युवाओं का कहना है कि हमें अग्नि परीक्षा में पास होकर सेना में भर्ती होना है और सेना का अंग बनकर देश की सेवा करनी है.

इस दौरान भर्ती में आए छात्रों का जोश का अलग-अलग नजारा देखने को मिला. कुछ-छात्र फॉर्म भरते नजर आए तो कुछ वहीं सड़क के किनारे बैठ कर अपने बदन पर मालिश करके तैयारी करते दिखे.

भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से भी व्यवस्था की तैयारियां कर ली गई हैं. स्टेशनों से छात्रों को लाने के लिए लगभग 30 बसें लगाई गई हैं. एडीएम अतुल कुमार का कहना है कि छात्रों को परीक्षा की सुविधा के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. स्टेशन और बस स्टॉप से उनको लाने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं और भर्ती में भी उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

कानपुर: बच्चा नहीं होने पर पति ने दोस्त से पत्नी का कराया रेप? वीडियो बनाकर वायरल कर दिया

    follow whatsapp