Kannauj 2024 Election: कन्नौज से अखिलेश यादव के खिलाफ कौन लड़ेगा चुनाव?

Kannauj 2024 Election: 2024 लोकसभा चुनाव में कन्नौज से लड़ने की चर्चा अखिलेश यादव की है.

यूपी तक

• 05:02 PM • 12 Oct 2023

follow google news

Kannauj 2024 Election: 2024 लोकसभा चुनाव में कन्नौज से लड़ने की चर्चा अखिलेश यादव की है. कभी कन्नौज से ही राजनीति में एंट्री करने वाले अखिलेश यादव डिंपल यादव के सीट छोड़ने के बाद कन्नौज में वापसी कर सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच चर्चा ज्यादा बीजेपी की है. क्या बीजेपी से कन्नौज के सुब्रत पाठक को टिकट मिल सकता है या कट सकता है. बीजेपी के सूत्रों की मानें, तो सुब्रत पाठक के टिकट को लेकर खतरा है. लगातार विवादों में रहने वाले सांसद सुब्रत पाठक से स्थान पर विधायक और मंत्री असीम अरुण को टिकट मिल सकता है. वैसे जब ये सवाल असीम अरुण से पूछा गया, तो स्मार्ट जवाब दे गए.

    follow whatsapp