Sanjeev Jeeva : अतीक-अशरफ की तरह ही मारा गया संजीव जीवा..इस नए पैटर्न से उड़े अधिकारियों के भी होश!

Sanjeev Jeeva : अतीक-अशरफ की तरह ही मारा गया संजीव जीवा..इस नए पैटर्न से उड़े अधिकारियों के भी होश!

यूपी तक

• 03:30 AM • 11 Jun 2023

follow google news

क्या उत्तर प्रदेश में अपराध की दुनिया में नई इबारत लिखी जा रही है। बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कोर्ट रूम में हुई संजीव जीवा माहेश्वरी की हत्या से जानकार अब ऐसे ही खतरे को भाप रहे हैं। पहले मुन्ना बजरंगी, मुकीम काला,मेराज, अतीक अहमद, अशरफ और संजीव जीवा माहेश्वरी यह वह नाम है जिनको जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह कहा गया लेकिन उनकी जान इसी जरायम की दुनिया के नौसिखिया प्यादे ने ली। यूपी एसटीएफ और एटीएस की पहली टीम के मेंबर रहे पूर्व आईपीएस राजेश पांडे इसे 90 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड में दाऊद के कल्ट की तरह इसे यूपी में क्राइम का नया कल्ट कहते हैं। राजेश पांडे crime cult को ज्यादा खतरनाक क्यों कहते है उनसे ही जानिए।

    follow whatsapp