Sidra Adeeb: क्या इस बार चुनाव लड़ जाएंगी आजम खान की बहू?

Azam Khan News: रामपुर में एक बार फिर उपचुनाव ने दस्तक दे दी है. जी हां, आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान की सदस्यता जाने के बाद रामपुर की स्वार सीट खाली हो गई है.

यूपी तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 04:07 PM)

follow google news

Sidra Adeeb News: रामपुर में एक बार फिर उपचुनाव ने दस्तक दे दी है. आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान की सदस्यता जाने के बाद रामपुर की स्वार सीट खाली हो गई है. अब चुनाव आयोग ने 10 मई को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है. इन सबके बीच बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि रामपुर की इस सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से कौन दावेदार होगा. आज़म खान के बेटे लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए थे. अब ना तो आज़म खान और ना ही अब्दुल्लाह आज़म चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे इस बात की चर्चा फिर तेज हो गई है कि आज़म खान की बहू सिदरा अदीब को मौका मिल सकता है.

सिदरा आज़म खान की बड़ी बहू हैं और पहले भी वह अपनी राजनीतिक इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. बात अक्टूबर 2021 की है जब आज़म खान और अब्दुल्लाह जेल में बंद थे. तब वह रामपुर में आज़म की विरासत संभाल रही थी. ना सिर्फ विरासत बल्कि वह यूपी तक से बातचीत करते हुए खुद को चुनाव के लिए तैयार बता चुकी हैं.

सिदरा अदीब की सियासी संभावनाओं और उनके संग हुई इस बातचीत को खबर की शुरुआत में शेयर की गई वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है.

Aam Khan News

    follow whatsapp