UP D.EL.ED Bharti : ‘5 सालों से नहीं निकाली भर्ती’, अब 2024 में सरकार को सबक सिखाने के मूड में युवा..

UP D.EL.ED Bharti : ‘5 सालों से नहीं निकाली भर्ती’, अब 2024 में सरकार को सबक सिखाने के मूड में युवा..

यूपी तक

• 09:12 AM • 03 Oct 2023

follow google news

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ो डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज में बड़ा प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार से जल्द परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग की है। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के एक लाख 26 हजार पद रिक्त हैं। लेकिन 2018 के बाद से अब तक शिक्षकों की भर्ती प्राथमिक विद्यालयों में नहीं की गई है‌ पिछले 5 वर्षों से डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच तमाम अभ्यर्थी टीईटी और सीटीईटी भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। लेकिन भर्ती के लिए विज्ञप्ति ना जारी होने से उनका भविष्य अंधकार मय हो गया है.. 

    follow whatsapp