Bulandshahr Viral Video : गज़ब, यहां तो अंकल जी ने पुलिस से ही रिश्वत ले लिया..

Bulandshahr Viral Video : बुलंडशहर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला….

यूपी तक

20 Sep 2023 (अपडेटेड: 20 Sep 2023, 05:53 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जो कि डीएम कार्यालय से जुड़े हुए लिपिक का है. किसी मामले में पुलिस से ही रिश्वत ली जा रही है. डीएम मान रहे हैं कि 100 रुपये की रिश्वत ली है और जांच कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

इस वीडियो में डीएम कार्यालय का लिपिक दरोगा से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो कलक्ट्रेट में तैनात न्याय सहायक लिपिक का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में महिला सब इंस्पेक्टर के सामने दरोगा द्वारा न्याय सहायक लिपिक को रिश्वत देते हुए देखे जा सकता है. वीडियो डीएम कार्यलय के कक्ष पांच नंबर में डीएम कार्यलय में तैनात न्याय सहायक अजय कुमार का है.

वीडियो वायरल होने के बाद न्याय सहायक को डीएम ने हटा कर जांचकर डीएम प्रशासन को सौंपी है. यह वीडियो कब का है और कौन पुलिस का, दरोगा किस बात के लिए रिश्वत दे रहा है. यह सब जांच का विषय है.

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरा मामला देखिए)

    follow whatsapp