BJP Neta Viral : अपने घर के सामने टहल रहे थे बीजेपी नेता, बाईक से आए बदमाशों ने मार दी गोली!

उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी

यूपी तक

• 05:04 AM • 11 Aug 2023

follow google news

जरा देखिए.. बेखौफ अपराधी दिन के उजाले में यूपी में इनता दम रखते हैं कि गोली मारकर आराम से निकल सकते हैं.. ये सीसीटीवी फूटेज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है.. जहां कोई और नहीं उसी बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके नेता हर मंच से ये कहते हैं कि अपराध, गुंडई, हत्या क्या है.. ये सब तो कबका यूपी से खत्म हो चुका है.. इस घटना के वक्त बीजेपी नेता अपने अपार्टमेंट के बाहर टहल रहे थे. तभी पीछे से आए बाइक सवार हमलावर सामने आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Just take a look.. Fearless criminals have so much power in UP in broad daylight that they can shoot and get away with ease.. This CCTV footage is from Moradabad in Uttar Pradesh

    follow whatsapp