कभी CM केजरीवाल ने की थी मुलायम सिंह यादव की ‘बेइज्जती’, अब अखिलेश करेंगे स्वागत!

Akhilesh With Kejriwal: सियासत का दूसरा नाम है अवसर. दिल्ली सीएम अऱविंद केजरीवाल इसके परफेक्ट उदाहरण हैं.

यूपी तक

07 Jun 2023 (अपडेटेड: 07 Jun 2023, 03:34 AM)

follow google news

Akhilesh With Kejriwal: सियासत का दूसरा नाम है अवसर. दिल्ली सीएम अऱविंद केजरीवाल इसके परफेक्ट उदाहरण हैं. जरा इनका 2014 का वीडियो देखिए, जब वह क्रांतिकारी और आंदोलनकर्ता से नए-नए नेता बने थे. इन्होंने एक देश के सबसे ज्यादा भ्रष्ट नेताओं की सूची बनाई थी. इसमें इन्होंने देश के पूर्व रक्षा मंत्री, यूपी के पूर्व सीएम और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का नाम था. आज वही केजरीवाल उन्हीं मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव से मिलने जा रहे हैं.

    follow whatsapp