बीजेपी की हैट्रिक या सपा की वापसी? 2027 चुनाव में टूंडला का क्या पलटेगा समीकरण?

Tundla VidhanSabha 2027: उत्तर प्रदेश की टूंडला विधानसभा सीट पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. पिछले कुछ चुनावों से इस सीट पर भाजपा का मजबूत कब्जा है जबकि कभी यहां बसपा का वर्चस्व हुआ करता था. समाजवादी पार्टी पिछले पांच चुनावों से यहां जीत के लिए तरस रही है. लेकिन इस बार PDA फॉर्मूले के जरिए वह दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में है.

यूपी तक

22 Jan 2026 (अपडेटेड: 22 Jan 2026, 12:01 PM)

follow google news

Tundla VidhanSabha 2027: टूंडला विधानसभा सीट में पिछले चुनावों से बीजेपी का दबदबा है.पहले बसपा यहां राज किया करती थी. लेकिन अब बीजेपी लगातार यह सीट जीत रही है. समाजवादी पार्टी को पिछले पांच चुनावों से जीत नहीं मिली है. दलित वोट और जातिगत समीकरण इस सीट की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं. क्षेत्र में विकास के मुद्दे और जातीय समीकरण दोनों चुनाव परिणाम प्रभावित कर रहे हैं.

इस बार भी दलित समुदाय के समर्थन से चुनाव का रुख बदला जा सकता है. बीजेपी ने क्षेत्र में सड़क निर्माण और गंगाजल सुविधाएं प्रदान कर जनता का विश्वास जीता है. वहीं, समाजवादी पार्टी पीडीए फार्मूले के जरिए दलित वोट बैंक को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और जातीय समीकरण यहां निर्णायक साबित होते हैं. स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक स्थितियां इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगी.

    follow whatsapp