Tundla VidhanSabha 2027: टूंडला विधानसभा सीट में पिछले चुनावों से बीजेपी का दबदबा है.पहले बसपा यहां राज किया करती थी. लेकिन अब बीजेपी लगातार यह सीट जीत रही है. समाजवादी पार्टी को पिछले पांच चुनावों से जीत नहीं मिली है. दलित वोट और जातिगत समीकरण इस सीट की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं. क्षेत्र में विकास के मुद्दे और जातीय समीकरण दोनों चुनाव परिणाम प्रभावित कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस बार भी दलित समुदाय के समर्थन से चुनाव का रुख बदला जा सकता है. बीजेपी ने क्षेत्र में सड़क निर्माण और गंगाजल सुविधाएं प्रदान कर जनता का विश्वास जीता है. वहीं, समाजवादी पार्टी पीडीए फार्मूले के जरिए दलित वोट बैंक को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और जातीय समीकरण यहां निर्णायक साबित होते हैं. स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक स्थितियां इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगी.
ADVERTISEMENT
