UP: शीतकालीन सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार, हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार 5 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र (UP Assembly Session 2022) के पहले दिन योगी सरकार अनुपूरक बजट…

शिल्पी सेन

• 05:17 PM • 24 Nov 2022

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार 5 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र (UP Assembly Session 2022) के पहले दिन योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर को शुरू होगा, वहीं 6 दिसम्बर को अनुपूरक बजट पारित कराया जाएगा. तीन दिनों के इस संक्षिप्त सत्र के दौरान सरकार कुछ विधेयक भी पास करा सकती है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार अनुपूरक बजट में अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के लिए धनराशि की व्यवस्था करेगी.

बता दें कि दिसम्बर में उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अनुपूरक बजट में कुछ घोषणाएं हो सकती हैं. छह अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सात अगस्त को अनुपूरक बजट समेत कुछ विधेयकों को भी सरकार पारित कराएगी. वहीं सात दिसम्ब को ही सदन अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया जा सकता है.

बीते 16 नवंबर को कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी. योगी सरकार की तरफ से इस सत्र में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. बता दें कि योगी सरकार ने 29 मई को वित्तीय वर्ष के लिए करीब 6 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

UP: 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए योगी सरकार का मेगा प्लान

    follow whatsapp