जयमाला के बाद जालौन के आकाशदीप संग शादी करने से लड़की ने क्यों किया इनकार? सरकारी जॉब के क्रेज का होश उड़ाने वाला मामला

UP News: आकाश दीप की शादी तय हुई. वह बारात लेकर दुल्हन पक्ष के यहां आया. शादी की रस्में शुरू हुई. यहां तक की जयमाला भी हो गई. मगर तभी दुल्हन ने ये शादी करने से इनकार कर दिया. फिर दुल्हन के परिवार ने भी शादी से मना कर दिया. जानिए आखिर ये सब क्यों हुआ?

UP News

अलीम सिद्दीकी

• 09:20 AM • 28 May 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले आकाश दीप बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचे. बारात का खूब स्वागत हुआ और जमकर नाच-गाना हुआ. आकाश दीप की जयमाला भी हो गई. मगर तभी जालौन की इस शादी में कुछ ऐसा हुआ, जो अब चर्चाओं में आ गया है. दरअसल आकाश दीप की शादी नहीं हो पाई. बिना दुल्हन लिए ही उन्हें लौटना पड़ा. 

यह भी पढ़ें...

आखिर क्या हुआ आकाश दीप के साथ? क्यों नहीं हो सकी उसकी शादी? नीचे दी गई खबर में ये हैरान कर देने वाला मामला जानिए.

जयमाला के बाद लड़की ने कर दिया शादी से इनकार

आकाश दीप की जयमाला भी हो गई थी. तभी लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. दरअसल लड़की वालों ने आरोप लगाया कि उनसे झूठ बोलकर शादी की गई है. लड़की वालों का कहना था कि उनको बताया गया कि लड़का सरकारी कर्मचारी है. मगर वह संविदा कर्मचारी यानी कॉन्ट्रैक्ट पर है.

अचानक ये क्या हुआ? 

जालौन के मुख्यालय उरई निवासी आकाश दीप की शादी कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उकुरुवा निवासी लड़की के साथ तय हुई थी. आकाश डकैती कोर्ट में संविदा पर लिपिक के पद पर कार्यरत है. उसका 25 मई को टीका था. 

ये भी पढ़ें: शादी के 5 महीने बाद लखनऊ की प्रिया दीक्षित के लिए नर्क बन गया ससुराल! जब नहीं रही तो सामने आई होश उड़ाने वाली कहानी

रात करीब 9 बजे दूल्हा आकाशदीप बरात लेकर गेस्ट हाउस पहुंचा. इसके बाद टीका की रस्म हुई. बाद में जयमाला कार्यक्रम हुआ. बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी ने लड़की यानी दुल्हन को बता दिया कि आकाश दीप की सरकारी नौकरी नहीं है और वह संविदा कर्मचारी है. ये सुनते ही लड़की भड़क गई और उसने शादी से इनकार कर दिया. ये बात लड़की पक्ष को भी पता चल गई. उसने भी आरोप लगाया कि झूठ बोलकर शादी की जा रही है.

कोतवाली पहुंचा आकाश दीप

लड़की पक्ष ने शादी से मना कर दिया. दूल्हा पक्ष ने लड़की पक्ष को खूब समझाने की कोशिश की. मगर वह नहीं माने. मौके पर काफी देर तक हंगामा मचता रहा. शादी नहीं हो पाई. फिर आकाश दीप ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. कोतवाली में लड़का और लड़की पक्ष के बीच समझौते की कोशिश की गई. मगर मामला नहीं निपटा. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. बिना दुल्हन लिए ही बारात वापस जा चुकी है. इस पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने कहा, मामले की सूचना है. शिकायत पत्र नहीं दिया गया है.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp