यूपी बीजेपी का अध्यक्ष कौन बनेगा? नामांकन भरने के बाद पंकज चौधरी का नाम तय या बीजेपी देगी सरप्राइज

पंकज चौधरी दोपहर 1 बजे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहं से वह सीधे पार्टी कार्यालय के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वह पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

Pankaj Chaudhary

आशीष श्रीवास्तव

13 Dec 2025 (अपडेटेड: 13 Dec 2025, 01:15 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सबसे अधिक चर्चा पंकज चौधरी की है. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज नामांकन होना है. वहीं 14 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.पंकज चौधरी अपना नामांकन दाखिल करने कुछ ही देर में लखनऊ पहुंचने वाले हैं. ऐसे में लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए महाराजगंज से विधायक सहित कई नेता और कार्यकर्ता फूलों का गुलदस्ता लेकर तैयार नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

नामांकन दाखिल करेंगे पंकज चौधरी

पंकज चौधरी दोपहर 1 बजे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहं से वह सीधे पार्टी कार्यालय के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वह पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. अगर पंकज चौधरी के अलावा कोई और अपना नामांकन दाखिल नहीं करता है तो वह निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बन जाएंगे.  प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन प्रक्रिया के बीच चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे पार्टी कार्यालय पहुंचे चुके हैं. उन्होंने बताया कि  प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पार्षदों के चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 425 प्रदेश परिषद सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा 5 लोकसभा सांसद, 8 विधान परिषद सदस्य, 26 विधायक, जिलों और महानगरों के अध्यक्ष भी मतदाता सूची का हिस्सा हैं.

रविवार दोपहर 12 बजे लखनऊ के एक बड़े सभागार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.  इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम का भी ऐलान किया जाएगा. ज्यादातर सांसद भी आज लखनऊ में ही रहेंगे. उन्हें राष्ट्रीय परिषद के नामांकन के लिए बुलाया गया है. 

ऐसी होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया

14 दिसंबर को बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. प्रदेश चुनाव प्रभारी महेंद्र पांडे ने बताया कि 13 दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी. दोपहर एक से दो बजे तक पार्टी के राज्य मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन कम लिए नामांकन पत्र लिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल द्वारा 14 दिसंबर को चुनाव की प्रकिया पूरी कर प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव को एंटी-ठाकुर कहने वाले धनंजय सिंह कौन हैं? दिलचस्प है उनकी राजनीति में एंट्री की कहानी

 

    follow whatsapp