UP News: नेपाल में युवाओं (जेन-जी) के उग्र प्रदर्शन के बाद वहां की सरकार ने अपने घुटने टेक दिए हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों और सोशल मीडिया बैन पर हुए जनविरोधी आंदोलन के बाद इस्तीफा दे दिया है. इन प्रदर्शनों में पुलिस कार्रवाई के दौरान कम से कम 22 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़ भाग चुके हैं. नेपाल के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है. इस बीच नेपाल की जेल से भागे कैदियों को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने बॉर्डर पर पकड़ा है. 5 कैदी सिद्धार्थनगर बॉर्डर से पकड़े गए हैं. SSB ने इन पांच कैदियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. लोकल पुलिस और दूसरी एजेंसियां भी इन कैदियों सी पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
नेपाल में बिगड़ते हालात के बीच इस बीच उत्तर प्रदेश के महराजगंज और लखीमपुर खीरी के साथ ही बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल, रक्सौल में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने फ्लैग मार्च निकला है. SSB ने भारत-नेपाल बॉर्डर के 26 से ज्यादा ट्रेड रूट, 11 बीसीबी (Border check post) और 6 ICP (Intigrated Check post) पर बड़े स्तर पर अलर्ट जारी किया है.
खुफिया विभाग इस बात की रख रहा कड़ी निगरानी
जानकारी मिली है कि नेपाल की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स Armd police force (APF) के साथ SSB संपर्क में है. नेपाल की जेलों से भागे कैदी पर SSB का खुफिया विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. SSB ने लोकल पुलिस के साथ पूरा संपर्क स्थापित किया है.
जितेंद्र बहादुर सिंह के इनपुट्स के साथ.
ADVERTISEMENT
