IAS Vijay Kiran Aanand Invest UP New CEO: बीते कुछ दिनों से इन्वेस्ट UP को लेकर खूब चर्चा है. दरअसल, पिछले दिनों योगी सरकार ने इन्वेस्ट UP के CEO अभिषेक प्राकाश को कमीशनखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया था. अब इन्वेस्ट UP को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को इनवेस्ट यूपी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. इसके साथ ही वे अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. खबर में आगे जानिए कौन हैं यूपी के ताकतवर IAS अधिकारी विजय किरण आनंद?
ADVERTISEMENT
कौन हैं IAS विजय किरण आनंद?
2009 बैच के आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद का जन्म बेंगलुरु में हुआ. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई की है और अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
अब तक इन पदों पर रहे हैं IAS विजय आनंद
महाकुंभ के मेलाधिकारी चुने गए थे विजय आनंद
मालूम हो कि विजय किरण आनंद 2017 में माघ मेला और 2019 में अर्द्ध कुंभ के अधिकारी रह रहे थे. उनकी कुशलता और अनुभव को देखते हुए, उन्हें जुलाई 2024 में महाकुंभ का मेलाधिकारी नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: मेरा शरीर मेरी मर्जी मैं जो कंरु...झांसी के पवन ने पत्नी के रोमांस के सुनाए चौंकाने वाले किस्से
क्या है इनवेस्ट यूपी का काम?
मालूम हो कि इनवेस्ट यूपी की स्थापना अगस्त 2020 में की गई थी. इसे उद्योग बंधु के जगह पर लाया गया था. बता दें कि इनवेस्ट यूपी को राज्य सरकार द्वारा निवेश आकर्षित करने और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रयासों के तहत नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत किया गया है.
ADVERTISEMENT
