वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के सचिन यादव ने कमाल कर दिया. सचिन यादव ने फाइनल में नीरज चोपड़ा और ओलंपिक मेडलिस्ट अरशद नदीम से भी दूर भाला फेंका. हालांकि सचिन मेडल नहीं जीत पाए. बता दें कि सचिन ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 86.27 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. इस चैंपियनशिप में सचिन भले ही मेडल ना जीत पाए हो लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि सचिन यादव कौन हैं?
ADVERTISEMENT
कौन हैं सचिन यादव
सचिन यादव उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा के रहने वाले हैं.25 अक्टूबर 1999 को जन्मे सचिन की लंबाई 6 फीट 6 इंच है.वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. सचिन ने साल 2025 में 2025 एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए सचिन यादव ने अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. बताया गया है कि उन्होंने सतबीर सिंह का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
डीजीपी यूपी ने की तारीफ
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल करने वाले कांस्टेबल सचिन यादव को डीजीपी यूपी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर बधाई दी है. एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कांस्टेबल सचिन यादव की ऐतिहासिक उपलब्धि पूरी @Uppolice टीम की मेहनत और अनुशासन की पहचान है. यह उपलब्धि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की नीति के कारण संभव हुई है. सचिन और यूपी पुलिस परिवार को हार्दिक बधाई—आपने खाकी का मान दुनिया भर में ऊंचा किया.'
ये रहे टॉप 5 चैंपियन
World Athletics Championships 2025 के जेवलिन इवेंट में त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 88.16 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर का थ्रो करके कांस्य पदक हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों में सचिन यादव ने 86.27 मीटर का अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. वहीं पांचवे स्थान पर 86.11 मीटर के साथ जर्मनी के जूलियन वेबर रहे. जबकि भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 84.03 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे.
ADVERTISEMENT
