Indresh Maharaj Wedding News: वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज की 5 दिसंबर को शादी होने वाली है. इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर के होटल में होगी. इस बीच उनकी घुड़चड़ी के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में इंद्रेश उपाध्याय अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके परिजन बैंड बाजे की धुन पर खुशी में झूमते-गाते नजर आ रहे हैं. इंद्रेश उपाध्याय की घुड़चड़ी के दौरान वहां मौजूद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर के ताज होटल में 5 दिसंबर को होगी. वहीं विवाह से पहले की रस्में जैसे हल्दी और संगीत वृंदावन के रमणरेती स्थित उनके आवास पर निभाई गईं. बुधवार को इंद्रेश महाराज की धूमधाम से घुड़चढ़ी हुई. इस दौरान इंद्रेश उपाध्याय ऑफ व्हाइट शेरवानी में सजे, पगड़ी पहने इंद्रेश महाराज बारात लेकर जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.
कौन बनेगी इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन
इंद्रेश उपाध्याय एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं. इन्द्रेश उपाध्याय की कथा को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकठ्ठा होती है. इन्द्रेश उपाध्याय का जन्म 7 अगस्त 1997 को यूपी के वृंदावन में हुआ था. उनका घर वृंदावन के रमणरेती में है. बता दें कि इंद्रेश उपाध्याय की शादी हरियाणा की रहने वाली शिप्रा के साथ हो रही है. शिप्रा के पिता पंडित हरेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं. फिलहाल उनका परिवार अमृतसर में रहता है. दोनों परिवारों में वर्षों से निकटता रही है जिसके चलते दोनों परिवार की सहमति के बाद यह रिश्ता तय हुआ है.
फिलहाल इंद्रेश उपाध्याय की शादी की रस्मों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जयपुर में होने वाली ये शादी काफी ग्रैंड मानी जा रही है और इसमें कई वीआईपी गेस्ट के शामिल होने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह के बारे में जान लीजिए, इन्हें लेकर आगे की सोच रहे अखिलेश?
ADVERTISEMENT









