7 सालों का रिश्ता अचानक खत्म हुआ तो हरिद्वार जाकर प्रेमिका का कर आया पिंडदान, जानिए इटावा के आशिक अतुल राजपूत की कहानी

UP News: इटावा के रहने वाले अतुल राजपूत को उसका पूरा परिवार खोज रहा था. जब नहीं मिला तो पुलिस ने प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज करवा दिया. मगर आज सुबह अतुल अपने घर आ गया. इसके बाद उसने गजब की कहानी सुनाई.

UP News

अमित तिवारी

28 May 2025 (अपडेटेड: 28 May 2025, 05:29 PM)

follow google news

UP News: इटावा का एक युवक प्यार में मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सका. फिर उसने ऐसा कदम उठाया कि सभी चौंक गए. दरअसल युवक रिश्ता खत्म होने के बाद सीधे हरिद्वार चला गया और उसने वहां अपनी जिंदा गर्लफ्रेंड का पिंडदान कर दिया. दूसरी तरफ युवक का परिवार उसे खोज रहा था. परिवार ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के परिवार ने उनके बेटे को मार डाला. जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने युवती समेत उसके परिजनों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया. मगर जब युवक हरिद्वार से वापस घर आया तो ये चौंका देने वाली कहानी सामने आई.

यह भी पढ़ें...

युवती के साथ 7 सालों से रिश्ते में था अतुल राजपूत

इटावा में गायब हुआ बीएससी का छात्र प्रेमी अतुल राजपूत अपने घर वापस लौट आया है. अतुल ने जो कहानी सुनाई है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल अतुल और एक युवती का अफेयर पिछले 7 सालों से था. मगर अब उसकी प्रेम कहानी में किसी तीसरे की एंट्री हो चुकी थी. दोनों के बीच विवाद हुआ-टकराव हुआ और दोनों का 7 साल पुराना रिश्ता टूट गया. वह इतना आहत हुआ कि सीधे ट्रेन से हरिद्वार पहुंचा और वहां जाकर जिंदा प्रेमिका का पिंडदान कर दिया.

प्रेमिका के लिए एक साल पीछे भी हुआ अतुल

बताया जा रहा है कि BSC का छात्र अतुल पिछले 7 सालों से लड़की के साथ रिश्ते में था. क्लास-9 में दोनों अलग-अलग पढ़ाई किया करते थे. तभी से दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. इसी लड़की के लिए अतुल एक साल पीछे भी हो गया था. उसने खुद को एक क्लास पीछे कर लिया था. दोनों समय के साथ लगातार करीब आते गए. 

ये भी पढ़ें: फतेहपुर के कुलदीप ने अल्फिया के साथ की लव मैरिज, खतना भी कराया, अब जब बच्चा हुआ तो उसके संग ससुराल वालों ने ये क्या किया?

अब प्रेमिका के साथ बीएससी कर रहा था

अतुल इस समय बीएससी फाइनल का छात्र है और उसकी प्रेमिका भी उसके साथ ही बीएससी कर रही है. दोनों एक ही गांव के हैं. इसलिए दोनों का रिश्ता लगातार आगे जाता रहा और मजबूत होता रहा. दोनों मोबाइल फोन पर घंटों-घंटों बात किया करते. 

बताया जा रहा है कि प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन अतुल अभी शादी के लिए तैयार नहीं था. दरअसल युवती दूसरे समाज से संबंध रखती थी. इसलिए युवक की मां इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए अतुल अपने माता-पिता को इस रिश्ते के लिए मना रहा था.

ये भी पढ़ें: अपने प्रेमी अरुण के शौक को पूरा करने के लिए ये क्या-क्या करने लगी साबिर की बेटी आरिवा, बहराइच से आया गजब मामला

प्रेमिका को युवक के साथ देख लिया था

बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन अतुल अपने घर से एक दावत में शामिल होने के लिए निकला. मगर वह सीधे प्रेमिका की बुआ के घर चला गया. वहां उसने प्रेमिका को एक युवक के साथ देखा. दरअसल वह युवती का नया प्रेमी था. ये देख अतुल भड़क गया और उसका प्रेमिका के साथ काफी विवाद हो गया. मारापीटी भी हो गई. इस दौरान उसने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया.

ट्रेन में बैठ हरिद्वार गया और कर दिया पिंडदान

इसके बाद अतुल सीधा रेलवे स्टेशन गया. वहां बिना किसी को बताए सीधा हरिद्वार की ट्रेन पकड़ी. वहां उसने जिंदा प्रेमिका का पिंडदान कर दिया और फिर गंगा स्नान भी किया. वहां उसने हमेशा रिश्ता खत्म करने की कसम भी खाई.

ये भी पढ़ें: 45 साल का दिनेश 65 साल की प्रेमिका संग संबंध बनाने उसके घर आया, वहां ऐसा क्या हुआ कि जिंदा सिर्फ प्रेमी रहा और जेल गया?

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दूसरी तरफ अतुल के लापता होने के बाद उसका टूटा हुआ मोबाइल और चप्पल परिजनों को प्रेमिका के परिजनों के यहां मिले. परिजनों ने हत्या का आरोप लगा दिया और कहा कि युवती के परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को नदी में बहा दिया. काफी हंगामा हुआ और पुलिस ने प्रेमिका समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि आज सुबह अतुल अचानक अपने घर वापस आ गया और ये पूरी कहानी सभी के सामने आ गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर इटावा के सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा ने बताया, सोमवार को अतुल के लापता हो जाने के बाद उसके परिजनों की ओर से पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. फिर प्रेमिका समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया. इस मामले में परिजनों द्वारा उपद्रव किया गया था. अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: छोटे लालच ने भदोही सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान-सुभाष बौद्ध को ऐसा फंसवाया जो हमेशा उन्हें याद रहेगा, हुआ क्या?

    follow whatsapp