पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक किया. इस ऑपरेशन के तहत 90 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. ऐसे में तमाम पार्टी के राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है जिसमें वह अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का रिएक्शन भी सामने आया है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, " हम भारतीय सेना को धन्यवाद करते हैं...सरकार जो कहती है वो करती है. दुनिया के तमाम देशों ने भारत का साथ दिया.पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले हुए हैं और उनको ध्वस्त किया गया है."
यूपी में रेड अलर्ट का ऐलान?
यूपी में रेड अलर्ट की घोषणा 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद की गई. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 श्रद्धालुओं की मौत के जवाब में की गई है. भारतीय सेना और वायुसेना की यह संयुक्त कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम से अंजाम दी गई, जिसे भारत ने "फोकस्ड, मापी गई और गैर-उत्तेजक कार्रवाई" बताया है. पाकिस्तान ने इसे "युद्ध की कार्रवाई" बताया है.
आतंकियों ने पत्नियों के सामने उनके पतियों को मारा था
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने चुन-चुन पर पुरुषों को निशाना बनाया था और पत्नियों के सामने ही उनके पतियों को गोली मार दी थी. आतंकियों ने ना बच्चों को टारगेट किया था और ना ही महिलाओं को टारगेट किया था. उन्होंने परिवारों के सामने पुरुषों को चुन-चुन कर और धर्म पूछकर मारा था. इसको लेकर देश में काफी गुस्सा था. जिस तरह से महिलाओं के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ दिया गया था, उसके लेकर भारवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था.
ADVERTISEMENT
