उत्तर प्रदेश में कब हैं पंचायत चुनाव? अब आ गया ये बड़ा अपडेट, तारीखों को लेकर ये पता चला

UP Mein Kab Hoga Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कब हैं? अब इसका जवाब उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दे दिया है.

UP News

यूपी तक

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 09:30 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP Mein Kab Hoga Panchayat Chunav: आज यूपी तक के खास शो 'पूर्वांचल की बात' में हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर. उत्तर प्रदेश में पंचायत का चुनाव जल्द होने जा रहा है. पंचायत के चुनाव को लेकर यूपी में हलचल तेज हो गई है. मगर सवाल ये है कि आखिर यूपी में पंचायत चुनाव होगा कब?

अब इसका जवाब खुद उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिया है. उनका बयान सामने आया है. ओपी राजभर ने बता दिया है कि यूपी में कब पंचायत चुनाव होगा.

क्या बोले ओपी राजभर?

ओपी राजभर ने बताया, मैंने मुख्यमंत्री जी से खुद मुलाकात की है. उनसे चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि अभी सारे अधिकारी-कर्मचारी SIR वाले कार्यक्रम में लगे हुए हैं. जब यह खाली होते हैं हम लोग चुनाव समय से कराएंगे.ऐसी चर्चा है कि पंचायत चुनाव अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच कराए जाएंगे. जब चुनावों का ऐलान होगा, तभी तारीखों की भी घोषणा की जाएगी.

बता दें कि यूपी में अप्रैल से लेकर जुलाई तक के बीच में पंचायत चुनाव हो सकते हैं. पहले ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होगा. पंचायत चुनाव को लेकर अब पूर्वांचल में भी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों की भी नजर इस चुनाव पर है. दरअसल राजनीतिक पार्टियों की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख पर रहेगी. बता दें कि इस चुनाव में यूपी के बाहुबली भी एक्टिव हो जाएंगे.

कब होंगे यूपी में चुनाव- इस वीडियो में सब जानिए

    follow whatsapp