UP News: अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से विधायक अभय सिंह का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन सामने आया है. दरअसल यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में Artificial intelligence (AI) को लेकर बात हो रही थी.
ADVERTISEMENT
इस दौरान गोसाईगंज विधानसभा सीट से विधायक अभय सिंह खडे़ हुए और Artificial intelligence (AI) और ChatGPT को लेकर अपने सवाल करने लगे. सवाल पूछते-पूछते उन्होंने विधानसभा को जो-जो बताया, उसे सुन विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी के विधायक-नेता अपनी हंसी नहीं रोक सके. अब उनकी ये वीडियो ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
अभय सिंह ने ChatGPT से पूछा अपना राजयोग
विधानसभा में अभय सिंह ने ChatGPT को छल बताया. उन्होंने विधानसभा में बताया कि जब उन्होंने ChatGPT में माता प्रसाद पांडेय को लेकर कुछ जानकारी ली, तो उसने गलत जानकारी दी. ChatGPT पर बोलते हुए अभय सिंह ने बताया, ChatGPT हमसे जानकारी लेता है और उसे दूसरी जगह दे देता है.
अभय सिंह ने बताया, एक दिन रात के समय वह ChatGPT से चैट करने लगे. तीसरे विश्व युद्ध को लेकर जब सवाल किया तो ChatGPT ने पहले भारत को अमेरिका के साथ दिखा दिया और फिर रूस के साथ दिखा दिया.
अभय सिंह ने आगे बताया, एक दिन उन्होंने ChatGPT में अपनी कुंडली डाली. पूछा कि उनका राजयोग कब तक चलेगा. इसका जो जबाव दिया वह हमारे पंडित द्वारा बताए गए जवाब से अलग था. जब हमने ChatGPT से पंडित जी द्वारा राजयोग को लेकर दी गई जानकारी दी तो ChatGPT ने कहा कि वह गलत हैं और आप सही बोल रहे हैं.
ChatGPT ने उन्हें बताया कि उसने उनका मूल नक्षत्र नहीं देखा था, इसलिए गलत जानकारी दे दी. इसके बाद उसने दूसरी जानकारी दे दी.
देखिए ये वीडियो
ADVERTISEMENT
