पान मसाले की बड़ी कंपनी के मालिक की बहू दीप्ति के साथ घर में क्या कुछ गलत हुआ? 2 तरह की बातें सामने आईं

UP News: पान मसाला बनाने वाली बड़ी कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. अब इस मामले को लेकर जहां मृतका के भाई ने कई बड़े आरोप लगाए हैं तो दूसरी तरफ वकील का भी बयान सामने आया है.

UP News

हिमांशु मिश्रा

26 Nov 2025 (अपडेटेड: 26 Nov 2025, 07:42 PM)

follow google news

UP News: दिल्ली के वसंत विहार में एक बड़ी पान मसाला बनाने वाली कंपनी के मालिक की बहू ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. बता दें कि कारोबारी कमल किशोर की बहू दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ मिला. मौके पर पुलिस ने दीप्ति का कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय ये घटना घटी, दीप्ति घर के ऊपरी हिस्से में अकेली थी. मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही उसके पति हरप्रीत चौरसिया को घटना की जानकारी मिली, वह उसे लेकर अस्पताल गया. मगर तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि दीप्ति और हरप्रीत की शादी साल 2020 में हुई थी. जो कथित सुसाइड नोट बरामद किया गया है, उसमें रिश्ते में प्यार-भरोसे का ना होना और इसकी कमी जैसी बातें लिखी हुई हैं.

दीप्ति के भाई ने लगाए आरोप

बता दें कि घटना के बाद मृतका दीप्ति के भाई ऋषभ का बयान भी सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए ऋषभ ने दीप्ति के पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ उसका पति और उसकी सास मारपीट करते थे. इस दौरान उसने ये भी आरोप लगाया कि हरप्रीत ने दूसरी शादी भी कर रखी है. ऋषभ ने हरप्रीत पर अफेयर के भी आरोप लगाए.

ऋषभ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वह दीप्ति को वापस अपने घर ले गए तो उसके ससुराल वालों ने कहा कि अब वह उसे बेटी बना कर रखेंगे. मगर उसकी बहन को प्रताड़ित किया गया. उसका पति भी उसे प्रताड़ित करता था.

वकील का भी आया बयान

इस पूरे मामले पर परिवार के वकील राजिंदर का भी बयान सामने आ गया. वकील ने दावा किया कि वह दोनों परिवारों के करीबी हैं और दोनों परिवारों के वकील हैं. उनकी तरफ से कहा गया कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि जब पति ने दीप्ति को देखा तो उसने उसे बचाने की भी कोशिश की. वह उसे अस्पताल भी ले गया. मगर उसकी मौत हो चुकी थी.

इस दौरान वकील ने कहा कि दीप्ति के भाई ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह गुस्से में लगाए हैं. उनकी दीप्ति की मां से लगातार बात हो रही है. उसके परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं.

इस मामले को लेकर पुलिस क्या कर रही?

बता दें कि दिल्ली की वसंत विहार पुलिस मृतका का पोस्टमॉर्टम करवा रही है. इसके लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों से बात करेगी और उनका पक्ष जानेगी.

आपको बता दें कि कारोबारी कमल किशोर का परिवार और कंपनी उत्तर प्रदेश के कानपुर से संबंध रखते हैं. बाद में ये परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp