UP News: I Love Muhammad को लेकर हुए विवाद और तनाव के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. बरेली में हिंसा होने के बाद पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच यूपी के शामली से I Love Muhammad को लेकर नया मामला सामने आया है. यहां एक युवक सीने में I Love Muhammad लिखवाकर चौराहे पर खड़ा हो गया. अब इस शख्स की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. बता दें कि पुलिस ने अब आरोपी दिलशाद के खिलाफ सख्त एक्शन भी ले लिया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में सीने पर I Love Muhammad लिखवाकर खड़े शख्स का नाम दिलशाद है. दिलशाद शामली के कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का रहने वाला है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिलशाद सीने पर I Love Muhammad लिखवाकर प्रदर्शन कर रहा है.
दिलशाद ने खुद भी अपनी रील बनाकर, उसे सोशल मीडिया पर डाला है. इसमें वह हाथ में तिरंगा और सीने में I Love Muhammad लिखवाकर सड़कों पर घूमता दिख रहा है.
पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
बता दें कि दिलशाद की वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के बाद आरोपी दिलशाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
पुलिस अधिकारी अमरदीप मौर्य ने इस मामले को लेकर बताया, वीडियो में दिख रहा युवक दिलशाद है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की मंशा क्या थी? इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
