दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई विस्फोट की घटना दुखद है. इस धमाके की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मृतकों और घायलों में उत्तर प्रदेश के भी लोग हैं. इस बीच जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने इस दर्दनाक हादसे को को लेकर अपनी राय दी है. शिवराज प्रताप सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमें ऐसे हमलों का मकसद समझना होगा. साथ की शिवराज ने कहा कि 'हमें एकजुट होकर इसका सामना भी करना होगा.'
ADVERTISEMENT
क्या कहा शिवराज ने?
शिवराज प्रताप सिंह ने X पर कहा, "जैसा कि हम सभी जानते हैं, कल दिल्ली के लाल किले में एक बहुत ही दुखद घटना हुई, एक बम विस्फोट ने 10 से 20 निर्दोष लोगों की जान ले ली और कई अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, हर कोई पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है और उनके दुख में शामिल है लेकिन यह सिर्फ कुछ समय की बात है आने वाले कुछ दिनों में सब लोग इसे भूल जाएंगे, जबकि पीड़ितों के परिवार अपनी पूरी ज़िंदगी इस दर्द से गुजरेंगे, हमें ऐसे हमलों के उद्देश्य और मकसद को समझना होगा, हमें एकजुट होकर इसका सामना करना होगा."
दिल्ली विस्फोट पर राजा भैया ने कही ये बात
X पर पोस्ट करते हुए कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा, "जो लोग दिवाली में धुआं और ध्वनि प्रदूषण की दुहाई देते नहीं थकते थे आज दिल्ली के आतंकी विस्फोट पर कोई बयान नहीं… ? निर्दोष हताहतों के प्रति संवेदना. हमारे देश की जांच एजेंसियां इस घृणित काण्ड का खुलासा तो कर ही देंगी, कोई दोषी बचेगा भी नहीं पर संतोष इस बात का है कि सारे देशवासी जान रहे हैं कि इस कृत्य के पीछे कौन सी विचारधारा काम कर रही है. बंटोगे तो कटोगे. वन्दे मातरम."
ब्लास्ट को लेकर अबतक क्या सामने आया?
अबतक मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम 6:52 बजे हुए इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की जमीन कांप उठी. जहां-जहां तक तेज धमाके का असर हुआ वहां भगदड़ भी मच गई थी. जांच में सामने आया है कि जिस हुंडई i20 कार में ब्लास्ट हुआ था, वह घटना से पहले करीब 3 घंटे तक सुनहरी मस्जिद के पास पार्क थी. धमाके के बाद जांच में जुटी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हाथों कुछ ऐसे अहम सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर शक पैदा हो रहा है कि ये ब्लास्ट फिदायीन आतंकी हमला हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में ATS की छापेमारी, 4000 मोबाइल नंबर हैं वजह
ADVERTISEMENT








