Sultanpur Crime News: उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर जिला इस वक्त चर्चा के केंद्र में है. बता दें कि यहां सपा नेता सुनील यादव की हत्या से सनसनी मच गई है. जिस व्यक्ति पर सुनील यादव की हत्या का आरोप है वह सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय का साला विवेक मिश्रा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में विवेक साथ सुशील निषाद उर्फ मुन्ना सोनावा नामक शख्स पर भी सुनील की हत्या का आरोप है. मालूम हो कि सुनील ने अपनी हत्या से पहले विवेक मिश्रा और सुशील निषाद को लेकर फेसबुक पोस्ट में बड़ा आरोप लगाया था. सुनील ने पोस्ट में कहा था कि था कि ये दोनों उसकी इसलिए हत्या करना चाहते हैं, क्योंकि वह प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता है. सुनील ने इस पोस्ट में पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की थी. आरोप है कि सुनील का यही एफबी पोस्ट बाद में डिलीट करा दिया गया.
ADVERTISEMENT
यहां नीचे देखें सुनील की एफबी पोस्ट
किस दिन हुई थी सुनील की साथ मारपीट
आपको बता दें कि चांदा क्षेत्र के मदारडीह गांव निवासी सुनील यादव को 3 जुलाई के दिन एक टोल प्लाजा के पास बुरी तरह पीटा गया था. इसके बाद गंभीर रूप से घायल सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के भाई ने क्या आरोप लगाया?
आपको बता दें कि मृतक सुनील के भाई ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर है क्योंकि वह यादव समाज से हैं. मृतक के भाई का दावा है कि पुलिस ने उनके साथ गाली-गलौच भी की है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा, "अभी मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया गया है. मौत कार्डियक अटैक के कारण हुई है. लेकिन कार्डियक अटैक किस कारण आया यह पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं है. इस कारण अभियोग नही पंजीकृत किया गया है. मामले में जांच चल रही है. जांच में आई रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी."
ADVERTISEMENT
