संसद भवन में कूदे दोनों युवकों की बसपा सांसद ने कर दी पिटाई, सामने आया वीडियो

Uttar Pradesh News : देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बुधवार को सामने आया है. दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के…

यूपी तक

13 Dec 2023 (अपडेटेड: 13 Dec 2023, 08:31 AM)

follow google news

Uttar Pradesh News : देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बुधवार को सामने आया है. दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में सांसदों के बीच घुस गए. जानाकारी के मुताबिक ये दोनों युवक विजिट गैलरी से छलांग लगा दी. वहीं दोनों युवकों के अचानक सांसदों के बीच में आने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का महौल हो गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें...

बसपा सांसद ने कर दी पिटाई

संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र की कार्यवाही के दौरान अचानक से 2 युवक कूद गए. इसके चलते सदन में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि आज संसद पर हमले की बरसी भी है. युवकों ने नारेबाजी भी की. हालांकि इसके बाद लोकसभा को स्थगित कर दिया गया. वहीं इस घटना के बारे में ज्यादा जानकार देते हुए बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि, ‘दोनों युवक मेरी ही सीट के पास कूदे थे. जिसके बाद मुझे लगा कि ये क्या हो गया. वहीं इन्हें पकड़ने के बाद मैंने इनकी पीटाई भी की.’

बता दें कि लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का वीडियो आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग दर्शक दीर्घा से अचानक कूदकर सांसदों के बीच पहुंच गए. जिन दो युवकों ने सुरक्षा घेरे का उल्लंघन किया है, उनमें एक का नाम सागर है. ये लोग सांसद के नाम पर लोकसभा का विजटर पास लेकर पहुंचे थे.

    follow whatsapp