उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धीरे-धीरे ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. इस बीच 27 और 28 अक्टूबर को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छठ त्यौहार मनाया जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में 27 और 28 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से दिल्ली NCR के मौसम में भी न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी गई है. देर शाम तक दिल्ली और NCR में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. इससे प्रदूषण से भी राहत मिलने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रही दो अलग-अलग वेदर सिस्टम से प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश की आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, हमीरपुर, इटावा, मैनपुरी, आगरा और फिरोजाबाद में आज हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं. बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के किसान खास सतर्कता बरतें, क्योंकि जमीन पर नमी और फसल की देखरेख में बदलाव महसूस हो सकता है.
पूर्वी यूपी में सामान्य रहेगा मौसम
हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान Tak से बात करते हुए लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि पूर्वी यूपी में फिलहाल मौसम सामान्य रहने के आसार हैं. सुबह और रात के वक्त हल्का कोहरा और धुंध बना रह सकता है. 28 और 29 अक्टूबर को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. वहीं 29, 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कई जगह बादल गरज सकते हैं, बिजली चमक सकती है और कहीं-कहीं तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) के झोंके भी महसूस होंगे. मौसम के इस बदलाव से फसलों की सुरक्षा और खेती में अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है.
यूपी के हर जिलों में पिछले 24 घंटे का तापमान नीचे दिए गए मौसम विभाग के एक्स पोस्ट में देखिए
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ में भी अगले दो दिनों तक बादल जमकर खेलेंगे. कभी धूप तो कभी बादल. सोमवार-मंगलवार को अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. अगले चार-पांच दिनों में पूरे यूपी में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कमी देखने को मिलेगी, जिससे गुलाबी ठंड का असर और बढ़ जाएगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले सप्ताह तक बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है.
ADVERTISEMENT









