देश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम में हो रहे इस बदलाव का सीधा असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी साफ दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों में इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां रात का न्यूनतम तापमान 9.0°C दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.2°C कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड का असर बढ़ने वाला है. वैसे यूपी में न्यूनतम तापमान में 2-3°C तक बढ़ने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
यूपी के इन इलाकों में मजबूत हुई ठंड की पकड़
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी मिनिमम टेंप्रेचर के मैप के मुताबिक नीचे दिए गए शहरों में न्यूनतम तापमान सबसे कम दिखा.
पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान
1.इटावा 9.0 (-4.2)
2.कानपुर नगर 9.2 (-4.2)
3.मेरठ 9.8 (-1.6)
4.बुलंदशहर 10.0 (NA)
5.मुजफ्फरनगर 10.1 (0.6)
यूपी में इन इलाकों में रहा अधिकतम तापमान
यूपी के कई इलाकों में दिन के समय अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के आसपास बना हुआ है. बहराइच (30.2°C) और कानपुर (30.0°C) में इसे देखा जा सकता है. लखनऊ में भी अधिकतम तापमान 29.7°C रहा. लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी मैक्सिमम टेंप्रेचर के मैप के मुताबिक नीचे दिए गए शहरों में अधिकतम तापमान दिखा.
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
1.बहराइच 30.2 (2.1)
2.कानपुर IAF 30.0 (NA)
3.लखनऊ 29.7 (1.3)
4.बाराबंकी 28.6 (0.6)
5.आजमगढ़ 28.4 (ΝΑ)
IMD का अलर्ट, मध्य भारत में देखने को मिलेगी भीषण शीतलहर
IMD ने यूपी के आसपास के राज्यों में शीतलहर को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. इसका अप्रत्यक्ष असर उत्तर प्रदेश में महसूस किया जाएगा. मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 18 नवंबर को शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर तक की स्थिति रहने की संभावना है. 19 और 20 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वी मध्य प्रदेश में 18 से 20 नवंबर तक शीतलहर जारी रह सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी 18 नवंबर को शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत (जिसमें यूपी शामिल है) में अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3°C तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद अगले 3 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा.वहीं दिल्ली-एनसीआर (जिसमें गाजियाबाद और नोएडा शामिल हैं) में न्यूनतम तापमान 9-11°C और अधिकतम 24-27°C के बीच रहने का अनुमान है. 19 से 21 नवंबर तक सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. आपको बता दें कि हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 6 से 10°C तक पहुँच गया है. इससे भी ठंड का असर बढ़ा है.
ADVERTISEMENT









