उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर की शुरुआत हो गई है. यूपी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) लखनऊ सेंटर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान इटावा में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. ये सामान्य से लगभग 5.1 डिग्री कम है. इसके अलावा कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, बरेली में 10.4 डिग्री, अयोध्या व बुलंदशहर में 11 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर IAF में 30.2 डिग्री सबसे अधिक रहा. बहराइच में 30.2 डिग्री के साथ हल्की वृद्धि देखी गई.
ADVERTISEMENT
यूपी में पिछले 24 घंटे का टेंप्रेचर अपडेट यहां नीचे देखिए
यूपी में न्यूनतम तापमान
1.इटावा 8.4 (-5.1)
2.कानपुर नगर 10.0 (-3.4)
3.बरेली 10.4 (-4.3)
4.अयोध्या 11.0 (ΝΑ)
5.बुलंदशहर 11.0 (NA)
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
1.कानपुर IAF 30.2 (NA)
2.बहराइच 30.2 (0.3)
3. झांसी 29.8 (-1.5)
4.गोरखपुर 29.2 (-1.4)
5.बस्ती 29.0 (-2.4) .
नीचे देखिए पूरे यूपी का टेंप्रेचर अपडेट
मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग इलाकों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 15 नवंबर तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. तमिलनाडु में 17-18 नवंबर को भारी बारिश का अनुमान है जबकि केरल और माहे में आज तेज बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड का असर दिख रहा है. यहां अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. 13 से 15 नवंबर के बीच तापमान में और गिरावट की संभावना है. सुबह के समय हल्की धुंध या स्मॉग भी पड़ सकता है. हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी रहेगी और इसकी गति 10 से 20 किमी प्रति घंटे के बीच रहेगी. पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम धुंध छाए रहने का अनुमान है, साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. अन्य हिस्सों में तापमान स्थिर रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT









