यूपी में फिर से सक्रिय हो रहा है मानसून, होगी झमाझम बारिश, जानिए उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत

Uttar Pradesh Weather News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस के बीच में सूरज की तपिश से परेशान लोगों को जल्‍द राहत म‍िलने वाली…

cropped-Rain-in-Mumbai_MS-7-scaled-1.jpg

यूपी तक

• 07:47 AM • 23 Jul 2023

follow google news

Uttar Pradesh Weather News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस के बीच में सूरज की तपिश से परेशान लोगों को जल्‍द राहत म‍िलने वाली है. प्रदेश से रूठा मानसून एक बार फिर से लौट रहा है. मानसून फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने को है. मौसम व‍िभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में प्रदेश में तेजी से मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ने लगी है, इसके कारण उत्तर प्रदेश के ऊपर मानसून मजबूत होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होनें संभावना है.

यह भी पढ़ें...

सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ ही स्थानों पर बारिश के संकेत मिल रहे हैं.25 जुलाई को बारिश की तीव्रता व इसका क्षेत्र बढ़ेगा.

IMD का जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अभी कम से कम तीन दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. IMD ने 24 से 25 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जारी की है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है और प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी से भारी बारिश के साथ आंधी और वज्रपात की संभावना है. IMD ने इस दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 जुलाई को फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव,लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा,आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, अलीगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज के आसपास इलाकों में वज्रपात व बारिश की संभावना है.

    follow whatsapp