यूपी में अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Uttar Pradesh Weather News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत की तरह बरस रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश होने की वजह…

UPRain_MUS_21072021__12_

यूपी तक

12 Aug 2023 (अपडेटेड: 12 Aug 2023, 01:21 PM)

follow google news

Uttar Pradesh Weather News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत की तरह बरस रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं, जिससे राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश देखने को मिलेंगी.

यह भी पढ़ें...

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के अधिक्तर जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की अनुमान जताया गया है. इसके साथ दोनों हिस्सो में कही कही तेज बारिश और बिजली भी गिर सकती है. जबकि 14 और 15 अगस्त को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगह बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जरूर है. 16 और 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग की माने तो इस हफ्ते  श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी जिले सहित उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, और कुशीनगर में बादल गरजने व बिजली गिरने की भी संभावना है. महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में भी इस दौरान बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिर सकती है.

वहीं 13, 14  और 15 अगस्त को दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

    follow whatsapp