देश के रेल नेटवर्क को लगातार विस्तार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया. ये अत्याधुनिक ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी. खास बात यह है कि इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी.बता दें कि ये ट्रेनें यूपी के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए गुजरेंगी. ये ट्रेनें भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या, बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के साथ-साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली को सीधा जोड़ेंगी जिससे धार्मिक पर्यटन और व्यावसायिक यात्राएं और आसान हो जाएंगी.
ADVERTISEMENT
यूपी के इन अहम स्टेशनों से होकर गुजरेंगी अमृत भारत ट्रेनें
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ अमृत भारत एक्सप्रेस का नेटवर्क भी देश में तेजी से बढ़ रहा है. ये ट्रेनें सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई हैं जिनमें बेहतर सुविधाएं और आरामदायक सीटें उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इन चारों नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज जो यूपी के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगी.
1. गाड़ी सं. 15561/15562 दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन दरभंगा और लखनऊ के गोमतीनगर के बीच चलेगी. ये ट्रेन दरभंगा से 26 जुलाई 2025 से हर शनिवार को और गोमतीनगर से 27 जुलाई 2025 से हर रविवार को चलेगी. वहीं इसके स्टॉपेज गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट स्टेशन पर होंगे.
15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस: दरभंगा से शनिवार को 15:00 बजे खुलकर अगले दिन 00:31 बजे बस्ती, 01:28 बजे मनकापुर, 02:30 बजे अयोध्याधाम, 02:55 बजे अयोध्या कैंट रुकते हुए 05:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
15562 गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस: गोमतीनगर से रविवार को 08:15 बजे खुलकर 10:25 बजे अयोध्या कैंट, 11:00 बजे अयोध्याधाम, 12:14 बजे मनकापुर, 13:08 बजे बस्ती, 14:55 बजे गोरखपुर रुकते हुए अगले दिन 00:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
2. गाड़ी सं. 22361/22362 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन पटना के राजेन्द्रनगर और नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलेगी. इसका नियमित परिचालन 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच होगा.वहीं इसके प्रमुख स्टॉपेज पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. (डीडीयू), सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद रहेंगे.
22361 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस: राजेन्द्रनगर से प्रतिदिन 19:45 बजे खुलकर अगले दिन 23:35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 02:00 बजे सूबेदारगंज, 04:25 बजे गोविंदपुरी और 12:23 बजे गाजियाबाद रुकते हुए 13:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
22362 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस: नई दिल्ली से प्रतिदिन 19:10 बजे खुलकर अगले दिन 00:25 बजे गोविंदपुरी, 03:00 बजे सूबेदारगंज, 07:40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 11:45 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी.
3. गाड़ी सं. 13435/13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन मालदा टाउन और लखनऊ के गोमतीनगर के बीच चलेगी. इसका नियमित परिचालन मालदा टाउन से 24 जुलाई 2025 से हर गुरुवार को और गोमतीनगर से 25 जुलाई 2025 से हर शुक्रवार को होगा. वहीं इसके प्रमुख स्टॉपेज यूपी के डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट रहेंगे.
13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस: मालदा टाउन से गुरुवार को 19:25 बजे खुलकर अगले दिन 08:35 बजे डीडीयू, 09:27 बजे वाराणसी, 10:28 बजे जौनपुर, 11:03 बजे शाहगंज, 12:30 बजे अयोध्याधाम, 12:50 बजे अयोध्या कैंट रुकते हुए 15:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
13436 गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस: गोमतीनगर से शुक्रवार को 18:40 बजे खुलकर 20:23 बजे अयोध्या कैंट, 20:53 बजे अयोध्याधाम, 22:23 बजे शाहगंज, 22:58 बजे जौनपुर, अगले दिन 01:45 बजे वाराणसी, 03:00 बजे डीडीयू रुकते हुए 16:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
4. बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. इसका नियमित परिचालन बापूधाम मोतिहारी से 29 जुलाई 2025 से सप्ताह में दो दिन और आनंद विहार से 30 जुलाई से होगा.वहीं इसके यूपी के प्रमुथ स्टॉपेज गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद रहेंगे.
ADVERTISEMENT
