UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं. मौसम विभाग ने 9 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक का पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भी बौछारें पड़ सकती हैं. इस बदलाव से पिछले दिनों से बनी हुई उमस और गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जिन जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है, उनमें शामिल हैं:
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और हमीरपुर.
साथ ही, इन इलाकों के आसपास भी बारिश की उम्मीद जताई गई है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में बेतहाशा मॉनसूनी बारिश की नई तारीख आई सामने... अब बस इतने दिन का है इंतजार
ADVERTISEMENT
