UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और कोहरे का प्रकोप लगातार गंभीर होता जा रहा है. मौसम विभाग ने 15 जनवरी के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया है. विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में तराई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच सकती है.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट- यहां छाएगा घना से बहुत घना कोहरा
मौसम विभाग ने इन जिलों में अत्यधिक घने कोहरे की संभावना जताई है. यहां वाहन चलाना जोखिम भरा हो सकता है:
सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली एवं आसपास के इलाके.
ऑरेंज अलर्ट- इन जिलों में भी रहेगा घना कोहरा
विभाग ने कोहरे की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के इन जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है:
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
गलन और ठिठुरन से राहत नहीं
कोहरे के साथ-साथ राज्य के इन हिस्सों में कड़ाके की ठंड और गलन बरकरार रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य की रोशनी कम पहुंचने के कारण दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और रात के समय सड़क पर सावधानी बरतने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT









